बॉलीवुड फिल्मों के बाद अभिनेता विशाल बुबना अब करेंगे क्षेत्रीय फिल्में।

दो दशक से भी अधिक बॉलीवुड फिल्में करने के बाद अब विशाल बुबना क्षेत्रीय फिल्मों में करेंगे अभिनय।

एक फ़िल्म के दृश्य में.


-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
कटिहार (बिहार) : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बिहार के कई ऐसे लाल हैं,जिनका बॉलीवुड में एक अलग नाम व पहचान हैं।उन्हीं में से कटिहार के फ़िल्म अभिनेता विशाल बुबना भी एक हैं।फ़िल्म अभिनेता विशाल बुबना बॉलीवुड में अब तक दो दशक से भी अधिक छोटे बड़े किरदार में बॉलीवुड फिल्म कर चुकें हैं।सोल्जर,दाग दी फायर,राम जानें,मजबूर,युगपुरुष,जंगल,सूर्यवंशम,नायक,नाजायज,पुलिस फ़ोर्स,सलाखें आदि जैसी कई फिल्मों में काम किया।जबकि,अब वे क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में अभिनय करेंगे।जिनमें भोजपुरी व अन्य क्षेत्रीय फिल्में शामिल हैं।आपको बता दें कि इनकी कई भोजपुरी फिल्में ऑन फ्लोर हैं।जिनकी शूटिंग बहुत ही जल्द शुरू होगी।

फ़िल्म सूर्यवंशम का एक दृश्य.


विशाल बुबना का जन्म एक जमींदार परिवार में हुआ।उन्हें बचपन से ही नाटक व अभिनय का शौक रहा हैं।गाँव मे रामलीला व अन्य कार्यक्रम में भाग लेते थे।घर परिवार में इनका अभिनय करना पसंद न था।फिर भी इन्होंने अभिनय में कुछ करने की ठान मुम्बई को चल दिये।वर्ष 1993 में मुम्बई पहुँचे, कोई जान पहचान नहीं थी।पर काम के लिए यहाँ वहाँ जाना प्रोड्यूसर डायरेक्टर से मिलना नियमित जारी था।लेकिन,इनकी अच्छी किस्मत कहें या कुछ और काम के लिए ज़्यादा परेशानी नहीं हुई।यार गद्दार में छोटा सा किरदार इंस्पेक्टर का मिला।फिर यह सिलसिला जारी रहा।उसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्में करते गए।
अभी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किया हैं।जिसकी वजह से इनके आने वालें फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई हैं।विशाल बुबना ने कहा कि बॉलीवुड फिल्में करने का एक अलग ही अनुभव मिला।साथ ही कई बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ फिल्में की।जिनमें खास कर अमिताभ बच्चन की फ़िल्म सूर्यवंशम बेहद खास हैं।अब क्षेत्रीय फिल्में करने का मन बनाया हैं।क्योंकि,क्षेत्रीय फिल्मों का भी एक अलग ही अनुभव मिलेगा।

3 अप्रैल से भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग पुनः होगी शुरू।

3 अप्रैल से भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग होगी पुनः शुरू।

शूटिंग के दौरान ली गयी तस्वीर.


-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
मुम्बई।कोरोना वायरस का डर पूरे विश्व में छाया हुआ।ऐसे में भारत में भी डर का माहौल बरकरार हैं।जिससे बचाव को लेकर हर प्रयास जारी हैं।इसी क्रम में फ़िल्म इंडस्ट्री में भी असर देखने को मिल रही हैं।फिल्मों की शूटिंग रोक दी गयी हैं।फ़िल्म निर्देशक ब्रजेश पाठक ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों के सुपर एक्शन स्टार के नाम से लोकप्रिय व चर्चित अर्धांगिनी फेम अभिनेता सूरज सम्राट स्टारर भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग कोरोना वायरस को देखते हुए स्थगित की गई।लेकिन,बहुत जल्द आगामी 3 अप्रैल से इसकी शूटिंग शुरू होने की संभावना हैं।अगर माहौल फिर से पहले की तरह सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म हत्यारा की शूटिंग अप्रैल में ही पुनः शुरू की जाएगी।

शूटिंग के दौरान ली गयी तस्वीर.

आपको ज्ञात ही होगा कि बीतें 16 मार्च से मुम्बई में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू की गयी थी।पर कोरोना के वजह से एक दिन की शूटिंग के बाद स्थगित कर दी गयी।इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके शूटिंग स्थगित करने की सूचना दी।जिसमें 19 मार्च से 31 मार्च तक सभी शूटिंग कार्यों को न करने का संदेश सभी को दी गयी।जानकारी के अनुसार आगामी 3 अप्रैल से फ़िल्म की शूटिंग पुनः शुरू की जाएगी।जैसा कि पहले भी खबरों से आपको पता होगा कि फ़िल्म के गीतों की रिकॉर्डिंग हो चुकी हैं।जिसे संगीत से सजाया हैं म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव,सूर्यकांत व चंदन ने।फ़िल्म के गीतों को भोजपुरी के लोकप्रिय गायकों ने अपनी आवाज दी हैं।इस फ़िल्म में आईटम गाने को आज की चर्चित गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी आवाज दी हैं।फ़िल्म के बाकी गीतों को हरिश्चन्द्र राजपूत,ब्रजेश पाठक व सूर्यकांत सिंह ने लिखा हैं।

फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट.

हत्यारा के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने फ़िल्म को लेकर कहा कि यह एक मल्टी स्टारर फ़िल्म हैं।जिसकी कहानी पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजक और संदेशात्मक हैं।जो अन्य भोजपुरी फिल्मों से बेहद अलग हैं।इस फ़िल्म में सूरज सम्राट का किरदार बेहद ही अलग व नया हैं।जिसको लेकर सूरज सम्राट ने कहा कि इस तरह का किरदार करना एक अलग अनुभव होगा और उम्मीद हैं बाकी फिल्मों की तरह इस फ़िल्म को भी दर्शक जरूर पसंद करेंगे।

फ़िल्म अभिनेता मनोज द्विवेदी.

इस फ़िल्म में मनोज द्विवेदी और सूरज सम्राट के बीच काँटे की टक्कर दर्शकों को देखने को मिलेगी।दोनों एक दूसरें के विपरीत किरदार में दर्शकों को मनोरंजीत करेंगे।सूरज सम्राट मुजरिम तो मनोज द्विवेदी पुलिस वालें के किरदार में दिखेंगे।इससे पहले भी मनोज द्विवेदी काफी भोजपुरी फिल्में कर चुके हैं।जो अनुभवी व लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं।फ़िल्म में सूरज सम्राट और मनोज द्विवेदी के साथ तृषा खान,मनोज टाइगर,अयाज़ खान,संजय वर्मा,श्रद्धा नवल,विशाल बुबना,संजीव सिंह ठाकुर व अन्य का अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।फ़िल्म के कला निर्देशक सीपी सेन,फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं।
भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट की कई फिल्में आगामी समय में आने को हैं।जिनमें सूरज दी रिवेंजर मैन बनकर तैयार हैं।जो इसी साल रिलीज होगी।जिसके बाद हत्यारा और कई फिल्में हैं,जो इसी साल रिलीज होने को हैं।इस फ़िल्म के प्रचारक कुमार युडी हैं।जबकि,फ़िल्म प्रचारक कंपनी फिल्मी जोहार इंफोटेनमेंट हैं।

नितेश राय की फ़िल्म रामराज्य का ट्रैलर हुआ लॉन्च,फ़िल्म बहुत जल्द होगी रिलीज।

अभिनेत्री शोभिता राणा.

नितेश राय की फिल्म रामराज्य का ट्रेलर हुआ लॉन्च,फ़िल्म बहुत जल्द होगी रिलीज।कमल रावल (मुम्बई) : नवोदित निर्देशक नितेश राय की फिल्म ‘राम राज्य’ का ट्रेलर आखिरकार शुक्रवार 20 मार्च को जारी कर दिया गया। बहुप्रतीक्षित फिल्म स्टार अमन प्रीत सिंह, शोभिता राणा और सलमान शेख, अन्य लोगों के बीच फिल्म के पोस्टर लॉन्च होने के बाद लगातार बात की जा रही है।ट्रेलर इस बात पर प्रकाश डालता है कि निर्देशक इस नए युग के नाटक के साथ क्या करने की कोशिश कर रहा है, जो भगवान राम के सिद्धांतों का उपयोग करता है ताकि नई उम्र की समस्याओं जैसे भ्रष्टाचार, जातिगत भेदभाव, धार्मिक झगड़े आदि को हल किया जा सके।

अभिनेता अमन प्रीत सिंह.

फिल्म में शशवत प्रतीक, राजेश शर्मा, गोविंद नामदेव, मनोज बख्शी, संदीप भोजक, मुख्तार देवखानी, मुश्ताक खान, चंद्र शेखर, मीना पुली और राशी राय जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।फिल्म में अनुभवी अभिनेताओं और अच्छी तरह से प्रशिक्षित चालक दल के साथ उत्कृष्ट नए कलाकारों का मिश्रण है.फिल्म नितेश राय द्वारा निर्देशित और शिवानंद सिन्हा द्वारा लिखित है। नाटक का निर्माण प्रबीर सिन्हा ने किया है और ली हेलिओस फिल्म ने वाई स्टार सिने एंड टेलीविज़न पीवीटी लिमिटेड के सहयोग से प्रस्तुत किया है। फिल्म अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी।पर कोरोना के कारण फ़िल्म की रिलीज बढ़ा दी गयी हैं।जो बहुत जल्द रिलीज की जाएगी।

फ़िल्म निर्देशक नितेश राय.

नितेश राय का चंपारण से मुम्बई तक का सफर।
नीतेश राय जिनका जन्म बिहार चंपारण में हुआ और अपने सपनों को पूरा करने के लिए वर्ष 2010 में मुंबई आ गए।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गणेश आचार्य की फिल्म एंजेल में प्रोडक्शन एडिटर के रूप में की थी।
और फिर वह कई प्रमुख चैनलों और प्रोडक्शन हाउस जैसे कि शेमारू, सोनी टीवी, कलर्स
स्टार टीवी व अन्य में संपादक थे।
संपादन करते हुए नितेश को निर्देशन की दृष्टि मिली और उन्होंने अपने निर्देशन के सपने को पूरा करने के लिए एक कदम बढ़ाया।
और इसने उन्हें राम राजा के रूप में अपनी पहली फिल्म निर्देशित करने के लिए बनाया, जो अमन प्रीत सिंह (रकुल प्रीत सिंह के भाई) शोभिता राणा, सलमान शेख, शशवत प्रतीक, राजेश शर्मा, गोविंद नामदेव, मनोज बख्शी, संदीप भोजक जैसे कई जाने-माने अभिनेताओं को शुरू करती है मुख्तार देखानी और मुश्ताक खान।

बलिया टिक टॉक महाकुंभ में शामिल होंगे अभिनेता मिलन पंकज।

बलिया टिक टॉक महाकुंभ में शामिल होंगे अभिनेता मिलन पंकज।
-फ़िल्म पत्रकार कुमार युडी की रिपोर्ट।
धनबाद।अरुण पांडेय की अगुवाई में आगामी माह 12 अप्रैल को बलिया टिक टॉक महाकुंभ में अभिनेता मिलन पंकज शामिल होंगे।जिसकी पुष्टी स्वयं मिलन पंकज ने अपने ऑफिसियल आईडी पर की हैं। अभिनेता मिलन पंकज अभी तक लघु फ़िल्म,म्यूजिक एल्बम और हाल में ही टिक टॉक पर काफी सक्रिय हैं।उन्होंने बताया कि वे अपने लघु फ़िल्म के प्रमोशन को लेकर इस इवेंट पर शामिल होंगे।टिक टॉक के इस महाकुंभ में अलग-अलग राज्यों से टिक टॉक यूजर शामिल होंगे।जो अपनी-अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे।आपको बता दें कि अभिनेता मिलन पंकज भूली धनबाद के रहने वालें हैं और जिनका लक्ष्य आगे चल कर एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनानी हैं।
पासेज बुक करने के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें।
+91 78274 45588

भोजपुरी फ़िल्म प्यार मोहब्बत के मुहूर्त संग शूटिंग हुई शुरू।

भोजपुरी फ़िल्म प्यार मोहब्बत ए लव क्राइम स्टोरी का मुहूर्त सह शूटिंग की गई।


-फ़िल्म पीआरओ फिल्मी जोहार इंफोटेनमेंट की रिपोर्ट।
सीतामढ़ी।परशुराम फ़िल्म फ़ैक्टरी के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म प्यार मोहब्बत का शुभ मुहूर्त गौरीशंकर मनोकामना महादेव मंदिर हरिहरपुर सीतामढ़ी में किया गया।साथ ही फ़िल्म के कई दृश्यों की शूटिंग भी की गई।आपको बता दे कि यह फ़िल्म सत्य घटना से प्रेरित हैं।जिसमें बतौर मुख्य कलाकार चंदन राजा भोजपुरी गायक व पूजा,राकेश पांडेय,दीपू वर्मा,पप्पू झा,रविन्द्र सिंह,नरेश कुमार,सन्नी सनम,टिंकू दीवाना आदि कलाकार नजर आयेंगे।फ़िल्म के निर्देशक विक्की आदित्य ने बताया कि यह फ़िल्म झारखंड के एक सत्य घटना से प्रेरित हैं।जिसे काल्पनिक तरीके से निर्मित करने का प्रयास हैं।

वास्तविक नाम व पात्रों में भी काफी बदलाव किए गए हैं।लेकिन,कहानी आज के हमारें समाज फैली युवाओं के प्रेम कहानी की हैं।जिसे आज के समाज में काफी देखा जा सकता हैं।फ़िल्म की पूरी शूटिंग जानकी जन्मभूमि सीतामढ़ी बिहार में की जाएगी।इस फ़िल्म के लेखक युधिष्ठिर महतो हैं।जिन्होंने अब तक कई गीतों का लेखन किया हैं।इस फ़िल्म में कुल 6 गानें हैं।जिसके गीतकार राजेश सिंह राणा,गायक चंदन राजा,अंतरा सिंह प्रियंका,राजेश सिंह राणा आदि हैं।फ़िल्म के निर्माता परशुराम फ़िल्म फ़ैक्टरी, सह निर्माता अंकित सिंह व नेहा कुमारी,डिजिटल पार्टनर ओम साई डिजिटल,मीडिया पार्टनर फिल्मी जोहार इंफोटेनमेंट हैं।फ़िल्म इसी साल रिलीज होगी।

अभिनेता सूरज सम्राट स्टारर भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग की गई स्थगित।

कोरोना वायरस की वजह से अभिनेता सूरज सम्राट स्टारर फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग स्थगित।

फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट.


-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
मुम्बई।भोजपुरी फिल्मों के सुपर एक्शन स्टार के नाम से लोकप्रिय व चर्चित अर्धांगिनी फेम अभिनेता सूरज सम्राट स्टारर भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग कोरोना वायरस को देखते हुए स्थगित की गई।इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म हत्यारा की शूटिंग 16 मार्च से मुम्बई में शुरू की गयी थी।पर कोरोना के वजह से एक दिन की शूटिंग के बाद स्थगित कर दी गयी।इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके शूटिंग स्थगित करने की सूचना दी।जिसमें 19 मार्च से 31 मार्च तक सभी शूटिंग कार्यों को न करने का संदेश सभी को दी गयी।जानकारी के अनुसार आगामी 3 अप्रैल से फ़िल्म की शूटिंग पुनः शुरू की जाएगी।जैसा कि पहले भी खबरों से आपको पता होगा कि फ़िल्म के गीतों की रिकॉर्डिंग हो चुकी हैं।जिसे संगीत से सजाया हैं म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव,सूर्यकांत व चंदन ने।फ़िल्म के गीतों को भोजपुरी के लोकप्रिय गायकों ने अपनी आवाज दी हैं।इस फ़िल्म में आईटम गाने को आज की चर्चित गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी आवाज दी हैं।फ़िल्म के बाकी गीतों को हरिश्चन्द्र राजपूत,ब्रजेश पाठक व सूर्यकांत सिंह ने लिखा हैं।

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति।

हत्यारा के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने फ़िल्म को लेकर कहा कि यह एक मल्टी स्टारर फ़िल्म हैं।जिसकी कहानी पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजक और संदेशात्मक हैं।जो अन्य भोजपुरी फिल्मों से बेहद अलग हैं।इस फ़िल्म में सूरज सम्राट का किरदार बेहद ही अलग व नया हैं।जिसको लेकर सूरज सम्राट ने कहा कि इस तरह का किरदार करना एक अलग अनुभव होगा और उम्मीद हैं बाकी फिल्मों की तरह इस फ़िल्म को भी दर्शक जरूर पसंद करेंगे।फ़िल्म में सूरज सम्राट,मनोज द्विवेदी,तृषा खान,मनोज टाइगर,अयाज़ खान,संजय वर्मा,श्रद्धा नवल,विशाल बुबना,संजीव सिंह ठाकुर व अन्य का अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।फ़िल्म के कला निर्देशक सीपी भट्ट,फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं।अभिनेता सूरज सम्राट की कई फिल्में आने को हैं।जिनमें सूरज दी रिवेंजर मैन बनकर तैयार हैं।जो इसी साल रिलीज होगी।जिसके बाद हत्यारा और कई फिल्में हैं,जो इसी साल रिलीज होने को हैं।इस फ़िल्म के प्रचारक कुमार युडी हैं।जबकि,फ़िल्म प्रचारक कंपनी फिल्मी जोहार इंफोटेनमेंट हैं।

भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट ने अपने गाँव में दोस्तों संग मनाई होली।

भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट ने अपने गाँव में दोस्तों संग मनाई होली।


-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
पटना/मुम्बई।भोजपुरी फ़िल्म अर्धांगिनी फेम सूरज सम्राट ने अपनी जन्मस्थली गांव महरो (भभुआँ) बिहार की जन्मभूमि पर रिबन कटिंग कर होली मिलन समारोह कर बड़े हर्षोल्लास के साथ इस साल होली मनाई।आपको बता दें कि सूरज सम्राट जहां बरसों से होली से दूर थें।वहीं आज जिंदगी के संघर्ष में गांव की उनकी मौर्य युवा शक्ति संगठन कमेटी महरो के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह व दीपक मौर्य सबलू कुमार सदस्य गोलू ,बृजलाल ,ग्राम वार्ड सदस्य नरेंद्र सिंह गांव के व समस्त ग्रामवासी और विशेष अतिथि के रूप में एम एस कोचिंग सेंटर के प्रोपराइटर बनारस से आए हुए अजीत मौर्य व इंटीरियर डिजाइनर मुकेश मौर्य (बनारस ) ने जोर शोर से उनका स्वागत कर अभिनंदन किया।साथ ही सूरज सम्राट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि गांव से मेहनत करके निकले सूरज सम्राट आज मुंबई में अपना कदम जमाए हुए हैं।वह भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी जैसी सुपरहिट फिल्म दिए।यह पूरे गाँव और बिहार के लिए एक गौरव की बात हैं।

होली मिलन समारोह में उपस्तिथ लोगों ने अर्धांगिनी की टीम को काफी बधाई दी और आशीर्वाद दिया कि सूरज सम्राट दिन प्रतिदिन मेहनत करके आगे बढ़े।साथ ही भोजपुरी में अपना अपने गांव जिला का नाम रोशन करें,ऐसा आशीर्वाद भी दिया।सूरज सम्राट ने कहा कि उनको भी बरसों बाद गांव में मित्रों व प्रशंसकों संग होली मना कर काफी अच्छा लगा।जानकारी के अनुसार पता चला कि सूरज सम्राट शारीरिक रूप से काफी अस्वस्थ थे।फिर भी उन्होंने कोशिश किया कि किसी का दिल न टूटे व किसी को कोई तकलीफ ना हो।वे अस्वस्थ होने के बावजूद लोगों के बीच में और महफिल में होली के बधाई देते हुए लोगों से अपील की कि जिस प्रकार से आप लोगों ने उनका साथ दिया प्यार और आशीर्वाद दिया।वैसे ही आशीर्वाद बनायें रखें।ताकि वह भभुआँ से मुंबई तक अपनी टीम के साथ खड़े रहें।वह इस जिंदगी के जंग को जीत सकें।सूरज सम्राट ने जानकारी दिया कि जिंदगी से जंग लड़ना इतना आसान नहीं फिर भी इंसान जो चाहे वह करके ही रुकता है। लगातार ईमानदारी से मेहनत करने पर कुछ भी पाना संभव है। नवयुवक बच्चों को उन्होंने संदेश दिया किअपनी जमीं अपना आकाश पैदा कर ।
अपने कर्मों से एक नया इतिहास पैदा कर ।!
मांगने से मंजिल नहीं मिलती है मेरे दोस्त !!
अपने हर कदम में एक नया विश्वास पैदा कर!!!

सम्राट ने सबका दिल से धन्यवाद देते हुए सब को होली कि मुबारकबाद दी।लाख तकलीफ होने के बाद भी जनता के कहने पर खुद को मना ना कर सके और जनता का दिल जितने के लिए उन्होंने कुछ गानों पर डांस परफॉर्मेंस कर सबका दिल जीत लिया।साथी ही साथ सब को ढेर सारा प्यार और लव यू बोला और यह बताया कि उनकी आने वाली फिल्मों में सूरज दी रिवेंजर मैन जो कि जय मां दुर्गा फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हैं।जिसकी शूटिंग हाल ही में बिहार के उनके जन्म स्थल भभुआॕ की खूबसूरत लोकेशन पर पूरी हुई है।जिसमें मुख्य भूमिका में एक्शन स्टार: सूरज सम्राट आकांक्षा दुबे ,बृजेश त्रिपाठी ,देव सिंह ,बालेश्वर सिंह,श्रद्धा नवल ,धामा वर्मा ,अमित कुमार पाल ,दिनेश कुमार पांडे ,आशुतोष कुमार चौबे इत्यादि कलाकार हैं।जिसके निर्माता उनके अपने दोस्त अमित पाल व दिनेश कुमार पांडे हैं। जो इससे पहले अर्धांगिनी बना चुके हैं।उन्होंने निर्माता बने अपने दोस्तों का शुक्रिया अदा कर बताया कि आज उनके दोस्त ही उनके लिए सब कुछ है।अगर वह ना होते तो सूरज का कोई अस्तित्व नहीं होता।न ही आज सूरज आप लोग के बीच में खड़ा होता।

दोस्तों के प्रति इतना प्यार और हमदर्दी जता कर जनता का दिल जीत लिया और वास्तव में लगा की उनके लिए दोस्ती ही उनकी दुनिया है।जहां सूरज दी रिवेंजर मैन जो कि मई के अंत तक रिलीज होगा।वही इसी 15 से 20 मार्च से हत्यारा फिल्म का शूटिंग करने के लिए मुंबई जा रहे हैं।आने वाली फिल्मों में सूरज द रिवेंजर मैन जिसके निर्माता दिनेश कुमार पांडे /अमित पाल व निर्देशक सूरज राजपूत हैं और हत्यारा जिसके निर्माता-निर्देशक बृजेश पाठक हैं । साथ हीं तेरी दुल्हन सजाऊंगी जैसी फिल्में शामिल है।जिसका प्री वर्क शुरू है जो की जय मां दुर्गा फिल्म एंटरटेनमेंट कंपनी से बनेगी। जिसके बारे में जल्द ही सूरज सम्राट व निर्माता दिनेश कुमार पांडे / अमित पाल प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में करेंगे व अन्य फिल्मों के लिए भी मीटिंग जारी है।समस्त देशवासियों को वह भोजपुरी जगत को प्रणाम करते हुए उन्होंने होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग 16 मार्च से मुम्बई में।

भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग 16 मार्च से मुम्बई में होगी शुरू।


फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
मुम्बई।इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म हत्यारा की शूटिंग 16 मार्च से मुम्बई में शुरू की जाएगी।फ़िल्म के चर्चे जोरों पर हैं और फ़िल्म का प्री-प्रोडक्शन प्लान हो चुका हैं।अब प्रोडक्शन का काम शुरू होने को हैं।फ़िल्म के गीतों की रिकॉर्डिंग हो चुकी हैं।जिसे संगीत से सजाया हैं म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव,सूर्यकांत व चंदन ने।फ़िल्म के गीतों को भोजपुरी के लोकप्रिय गायकों ने अपनी आवाज दी हैं।इस फ़िल्म में आईटम गाने को आज की चर्चित गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी आवाज दी हैं।फ़िल्म के बाकी गीतों को हरिश्चन्द्र राजपूत,ब्रजेश पाठक व सूर्यकांत सिंह ने लिखा हैं।हत्यारा के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने फ़िल्म को लेकर कहा कि यह एक मल्टी स्टारर फ़िल्म हैं।जिसकी कहानी पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजक और संदेशात्मक हैं।जो अन्य भोजपुरी फिल्मों से बेहद अलग हैं।फ़िल्म में सूरज सम्राट,मनोज द्विवेदी,तृषा खान,मनोज टाइगर,अयाज़ खान,संजय वर्मा,श्रद्धा नवल,विशाल बुबना,संजीव सिंह ठाकुर व अन्य का अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।फ़िल्म के कला निर्देशक सीपी भट्ट,फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं।


सूरज सम्राट की शूटिंग 20 मार्च से होगी शुरू।
इस फ़िल्म के मुख्य नायक सूरज सम्राट के दृश्यों की शूटिंग 20 मार्च से शुरू होगी।जबकि,फ़िल्म की शूटिंग 16 मार्च से ही शुरू हो जाएगी।आपको बता दें कि अर्धसनगिनी के बाद सूरज सम्राट की कई फिल्में आने को हैं।सूरज दी रिवेंजर मैन बनकर तैयार हैं।जो इसी साल रिलीज होगी।जिसके बाद हत्यारा और भी कई फिल्में जो इसी साल रिलीज होने को हैं।इस फ़िल्म के प्रचारक कुमार युडी हैं।जबकि,फ़िल्म प्रचारक कंपनी फिल्मी जोहार इंफोटेनमेंट हैं।

क्राइम बेस्ड एपिसोड सौतन की शूटिंग बेड़ो में लगातार हैं जारी।

क्राइम बेस्ड एपीसोड सौतन की शूटिंग बेड़ो के सुंदर लोकेशन पर हैं जारी।

फ़िल्म की टीम से कलाकार.


-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
राँची।एनआरएस म्यूजिक और एस के सीरीज के बैनर तले बन रही रही क्राइम बेस्ड एपिसोड सौतन की शूटिंग बेड़ो में हो रही है।इस क्राइम एपिसोड को एनआरएस म्यूजिक और एस के सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा।इस क्राइम बेस्ड एपिसोड को झारखण्ड में पहली बार फ़िल्माया गया हैं।जिसके निर्माता राज बोस और निर्दशक शमशाद आलम की झारखंड के लिए एक अच्छी पहल हैं।साथ ही सभी कलाकार झारखंड से ही हैं।इसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित हैं।जो पूरी तरह से पारिवारिक सामाजिक व मनोरंजक हैं।इससे समाज में कुछ न कुछ सिख देती है और कभी ना कभी ऐसी घटनाएँ घटित होती ही रहती हैं।क्राइम बेस्ड पूरी तरह से सच्ची है,बस नाम और जगह बदल दी गई है।कहानी की लेखक प्रिया सोना,कैमरामैन समशाद आलम हैं।इस कहानी में शुभम व संजना और उसका साथ देंगे गीता तिवारी मुख्य किरदार में हैं।क्राइम बेस्ड एपिसोड का ट्रैलर यूट्यूब पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।इसके मीडिया पीआरओ हैं कुमार युडी जबकि मीडिया प्रचारक कंपनी हैं फिल्मी जोहार इंफोटेनमेंट।

भोजपुरी फिल्मों के दी यंगेस्ट स्टार आशीष यादव को मिला पर्सनालिटी एक्टर का सम्मान।

भोजपुरी फिल्मों के दी यंगेस्ट स्टार आशीष यादव को पर्सनालिटी एक्टर के रूप में सम्मानित किया गया।

देव सिंह के साथ आशीष यादव.


-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
गोरखपुर।भोजपुरी फ़िल्म नादान इश्क़ बा से डेब्यू करने वालें भोजपुरी फ़िल्म जगत के दी यंगेस्ट स्टार आशीष यादव को पहली बार पुर्वांचल के धरती पर आयोजित पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवॉर्ड्स 2020 सीजन-1 में पर्सनाल्टी एक्टर के रुप में अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।आशीष को शुरू से ही अभिनय में रुचि रही हैं और फिल्मों से ही अपनी पहचान बनानें में लगे हुए हैं।

उन्होंने पूर्वांचल फ़िल्म प्रोडक्शन से वैभव श्रीवास्तव और मैडी भाईजान को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं बल्कि उन दर्शकों का हैं,जिसके वजह से कलाकार हैं।भोजपुरी में आशीष कुछ बेहतर और अच्छी फिल्में करने की कोशिश में लगें हुए हैं।आपको बता दें उनकी पहली फ़िल्म नादान इश्क़ बा बड़े स्तर पर रिलीज हुई थी।जिसके बाद वे अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में लग चुके हैं।

सीपी भट्ट के साथ आशीष यादव।
Design a site like this with WordPress.com
Get started